Vision

लक्ष्य

1 . हम भारत के लोग, हम ही भारत हैं, हम एक हैं, हम संगठित हैं।
2 . अखंड भारत, एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सम्वृद्ध भारत हमारा लक्ष्य है।
3 . भारत की एकता और अखंडता को मज़बूत करना।
4 . हम समस्त वसुंधरा वासी एक परिवार हैं। हम सभी मानव उसके सदस्य हैं। हम न काले हैं, न गोरे हैं, न ऊँच हैं, न नींच हैं, न अगड़े हैं, न पिछड़े हैं, न अछूत हैं, न म्लेच्छ हैं, न चांडाल हैं, हम सिर्फ़ इंसान हैं। हम सब एक माँ भारती की संतान हैं।
5 . हम पहले भारतीय हैं, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई बाद में। यह कैसा दुर्भाग्य है कि विदेशों में हम सिर्फ़ भारतीय INDIAN नाम से जाने जाते हैं, जबकि अपने देश में हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के नाम से जाने जाते हैं। यह कैसी विडम्बना है।
6 . सभी धर्मों, सम्प्रदायों, वर्गों के मानने वालों के बीच एकता, प्रेम, शांति, सद्भाव, बंधुत्व, भाई-चारा को बढ़ावा देना।
7 . सभी धर्मों में निहित शांति सद्भाव प्रेम व जन कल्याणकारी उपदेशों एवं सिद्धांतों को समस्त लोगों तक पहुँचाना।
8 . साम्प्रदायीकता, भेदभाव, अस्पृश्यता, अँगड़ा-पिछड़ा, ऊँच-नींच, काला-गोरा, आदि भेद को समाप्त करना।
9 . विघटन, घृणा, नफ़रत, हिंसा फैलाने एवं बढ़ावा देने वाली शक्तियों की निंदा व विरोध करना।
10 . सर्वधर्म सद्भाव, धर्म सहिष्णुता, धर्म निरपेक्षता, समानता, सामाजिक-समरसता, शान्ति, प्रेम, एकता का पैग़ाम व संदेश देना तथा महिलाओं, बुज़ुर्गों, दिव्यांगों एवं असहाय व्यक्तियों का आदर एवं सम्मान करना।
11 . जनकल्याणकारी, लोकहितकारी एवं शैक्षणिक कार्यों का संचालन करना।
12 . वैज्ञानिक, उदारशील व प्रगतिशील विचारधारा को बढ़ावा देना।
13 . साहित्यिक, वैज्ञानिक, अकादमिक, प्रतियोगी सम्बंधी स्वयं के एवं अन्य व्यक्तियों/विद्वानों द्वारा लिखे लेखों articles, journal’s आदि को इस साइट पर पोस्ट करना।
14 . सभी वर्ग के लोगों, बच्चों, विद्यार्थी, महिला, दिव्यांग, निर्बलवर्ग, वृद्धजन के कल्याण हेतु कार्य करना उनकी समस्याओं को उजागर करना।
15 . प्रतियोगी छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार पाठय सामग्री उपलब्ध कराना।

Vision Of Vasudhaiva Kutumbkam

1. To strengthen the unity & integrity of India.
2. To consider all human beings of the world as a one family.
3. To strengthen the brotherhood, fraternity, love and peace among follower of all religion of the world.
4. To discourage the thought of un-touchability, forward-backwardness, casteism, communalism and hate.
5. To promote the thought of religions tolerance, secularism, honor and respect toward all religion and kindness towards human being, sects, animals and all creatures .
6. To point out the problems of weaker sections, children, Women's, old age persons, person with disability and the other vulnerable sections.
7. To motivate the Youth, Students, Entrepreneur, Businessman, Industrialist and Politicians.
8. To avail the reading materials on different subjects and topics to competitive and academic students.
9. To motivate the competitive student for the competitive examinations.
10. To raise the voice of voiceless sections.
11. To promote the scientific, liberal and progressive approach and condemn the orthodoxial, fundamental and traditional approach, among the people.
12. To promote and run the works of public welfare & development.
13. To promote to communal harmony among the followers of all religions, groups, sects, cults and community.
14. To post literary, religions, academic, scientific research works, journals, essays articles and notes written by self or other scholars and institutions.
15. To provide guidance and avail the notes, articles, essay and other reading materials to competitive and academic student.
16. To condemn and discourage to those persons, association, Institutions who spread out hatred, violence and disturb the peace and social harmony.
17. To promote and publish the true preaching of all religions among the people.
18. To take the interview of those persons who promote the social harmony and do works for peace love fraternity and brotherhood.